जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से हमला : बड़ा सवाल आखिर रडार की नजर से कैसे बचा ड्रोन?
NDTV India
हमारे पास बड़े ड्रोन को इंटरसेप्ट करने के एयर डिफेंस सिस्टम हैं पर छोटे ड्रोन को रोकने के बहुत पुख्ता इंतजाम नहीं है.क्योंकि ये काफी नीचे उड़ते हैं और इनका रडार की पकड़ में आना मुश्किल हो जाता है.
जम्मू एयरबेस के तकनीकी इलाको में हुए धमाकों में विस्फोटक से लदे ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है. NDTV से जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी पुष्टि की है. धमाका जिस जगह पर हुआ, वो पाकिस्तानी सीमा से 14 किलोमीटर दूर है. एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली है. वायुसेना और जम्मू कश्मीर पुलिस भी अपने अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं. हमले में शक की सूई पाकिस्तान से जुड़े संगठनों पर जा रही है. वायुसेना के आधिकारिक बयान के मुताबिक कल तड़के एयरपोर्ट के तकनीकी इलाके में 2 धमाके हुए. एक धमाका खुले इलाके में और दूसरा धमाका इमारत में हुआ. धमाके के बाद बम स्क्वॉड और फ़ॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी.More Related News