जम्मू एयरबेस धमाका : दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना
NDTV India
जानकारी के मुताबिक मुआयना करने के बाद दिल्ली एंटी टेरर यूनिट ने भी यही अनुमान लगाया है की जो ड्रोन से धमाका हुआ वो लोकल ड्रोन ही होगा यानी भारत के अंदर से ही इस साजिश को अंजाम दिया गया.
भारतीय वायुसेना के जम्मू एयरबेस पर रविवार रात हुए धमाके की जगह का मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के अधिकारियों ने मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक मुआयना करने के बाद दिल्ली एंटी टेरर यूनिट ने भी यही अनुमान लगाया है की जो ड्रोन से धमाका हुआ वो लोकल ड्रोन ही होगा यानी भारत के अंदर से ही इस साजिश को अंजाम दिया गया. क्योंकि घटना स्थल से सबसे नजदीकी पाकिस्तान बॉर्डर करीब 14 किलोमीटर के दूर है और बाकी बॉर्डर तो और कई किलोमीटर दूर हैं.More Related News