जम्मू: एयरफोर्स स्टेशन पर 2 विस्फोट, ड्रोन का इस्तेमाल- रिपोर्ट
The Quint
Jammu Airforce Station: जम्मू में ड्रोन का इस्तेमाल कर एयरफोर्स स्टेशन पर किए गए दो धमाके, अब तक कोई हताहत नहीं 2 Blast In Airforce Station Of Jammu Using Drones, No Casualty Till Now
जम्मू में वायुसेना के हवाई अड्डे (Jammu Air Force Station) में टेक्निकल एरिया के पास रविवार सुबह दो विस्फोट (Bomb Explosion) हुए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कम प्रबलता वाले इन विस्फोटों में अब ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है. इन विस्फोटों से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. एक विस्फोट से एक इमारत की छत को हल्का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ. वायुसेना के उपकरणों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. अबतक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह एक डिवेल्पिंग खबर है. नए इनपुट्स के साथ इसे अपडेट किया जाएगा.पढ़ें ये भी: ऑस्ट्रेलिया में हेट क्राइम का आरोप,हरियाणा से उठ रही रिहाई की मांग (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News