जम्मू एयरफोर्स बेस पर अटैक के बाद श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन पर लगाया बैन
The Quint
Air force Base Drone Attack|
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने अब ड्रोन से हमला करने का एक नया तरीका निकाला है. पिछले दिनों जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद अब एक बड़ा फैसला लिया गया है. श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. साथ ही उन तमाम लोगों को भी मैसेज दिया गया है, जिनके पास अपने ड्रोन हैं. उन्हें कहा गया है कि वो पुलिस स्टेशन में ड्रोन को जमा कर दें. बिक्री और खरीद पर भी पाबंदीइस पूरे मामले को लेकर श्रीनगर के डीएम मोहम्मद एजाज की तरफ से जारी आदेश में कहा कि, ड्रोन और उसकी तरह तमाम उपकरणों की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है. श्रीनगर के क्षेत्र में आने वाली सीमा तक इस तरह के किसी भी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि अगर उनके पास खुद का ड्रोन है, या फिर वो इसे बेचते हैं तो उन्हें इसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाना होगा. साथ ही ड्रोन को लेकर सभी दस्तावेज भी दिखाने होंगे.ADVERTISEMENTसरकारी कामकाज के लिए भी लेनी होगी इजाजतइसके अलावा सरकारी काम के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन्स को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. डीएम की तरफ से बताया गया है कि अगर किसी मैपिंग या फिर सर्वे जैसे काम के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना है तो इसकी जानकारी पहले पुलिस स्टेशन में देनी होगी.बता दें कि जम्मू में पहली बार किसी एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया गया. यहां अचानक दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए. जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. बाद में बताया गया कि हमला ड्रोन से किया गया था. ड्रोन बम ड्रॉप करके वापस चले गए. इस हमले में दो जवान जख्मी भी हुए. इस पूरे मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News