
जम्मू एयफोर्स स्टेशन ब्लास्ट: एक धमाके से छत की को पहुंचा नुकसान, दूसरे ने जमीन में किए गड्ढे
ABP News
बेहद सुरक्षित माने जाने वाले जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को दो धमाके हुए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ये धमाके लो इंटेंसिटि के थे. डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, जो दो धमाके हुए उसमें पेलोड के साथ ड्रोन के इस्तेमाल की आशंका है.
जम्मू: जम्मू शहर के बीचों-बीच बसा अति संवेदनशील और अति सुरक्षित जम्मू एयर फोर्स स्टेशन शनिवार और रविवार की दरमियानी रात दो धमाकों से गूंज उठा. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू एयर फोर्स स्टेशन में हुए धमाकों में इस्तेमाल हुई विस्फोट सामग्री को ड्रोन गिराने की आशंका जताई है. जम्मू शहर के अति संवेदनशील और अति सुरक्षित माने जाने वाले जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को दो धमाके हुए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक किए दोनों धमाके लो इंटेंसिटी के थे, जिसमें एयरफोर्स में तैनात दो जवानों को चोटे आई है. इन धमाकों के बाद न केवल जम्मू एयर फोर्स स्टेशन बल्कि इसके साथ सटा हुआ जम्मू एयरपोर्ट और उसके साथ बसे इलाकों में अफरा-तफरी फैल गई.More Related News