
जम्मू एयफोर्स टेक्निकल एरिया में हुए धमाके को डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया आतंकी हमला
ABP News
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि 5-6 किलोग्राम वजन का एक और आईईडी बरामद किया. इसे लश्कर-ए-तैयबा द्वारा प्राप्त किया गया था. उन्होंने बताया कि इसे भीड़भाड़ वाली जगह पर लगाया जाना था.
जम्मू: जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर में देर रात करीब दो बजे दो धमाके हुए. जम्मू पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू हवाईअड्डे पर वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में हुए दो धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस द्वारा 5-6 किलोग्राम वजन का एक और आईईडी बरामद किया गया. यह आईईडी लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव द्वारा प्राप्त किया गया था और इसे किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगाया जाना था. दिलबाग सिंह ने कहा कि इस रिकवरी से बड़ा आतंकी हमला टल गया है. पूछताछ के दौरान संदिग्ध को पकड़ लिया गया. इस नाकाम आईईडी विस्फोट के प्रयास में और भी संदिग्धों के पकड़े जाने की संभावना है. पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई क्षेत्र में हुए विस्फोट की घटना पर भी काम कर रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.More Related News