
जम्मू: एक हफ्ते बाद फिर शुरू हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम, प्रदेश को मिली 1 लाख से अधिक डोज
ABP News
कश्मीर घाटी में एक हफ्ते से ज्यादा दिनों तक वैक्सीनेशन कार्य बंद होने के बाद अब फिर प्रक्रिया शुरू किया गया है. प्रदेश में बुधवार को 1 लाख 50 हजार वैक्सीन के डोज आने के बाद यह काम शुरू कर दिया गया है.
जम्मू: करीब एक हफ्ते तक बंद रहने के बाद कश्मीर घाटी में एक बार फिर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया है. प्रदेश में बुधवार को 1 लाख 50 हजार वैक्सीन के डोज आने के बाद यह काम फिर से शुरू किया गया है. नए आई वैक्सीन के डोज में से कश्मीर घाटी के लिए 90 हजार और जम्मू संभाग के लिए 60 हजार डोज दिए गए है. जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण कार्यक्रम के डायरेक्टर जनरल डॉ सलीम उ रेहमान ने एबीपी न्यूज़ के साथ बात करते हुए इस बात की पुस्टि की कि कुछ दिनों तक वैक्सीन की आपूर्ति में आयी दिकतों के चलते वैक्सीनेशन की रफ्तार थम गई थी लेकिन अब केंद्र सरकार की मदद से वैक्सीनेशन का काम सुचारू रूप से जारी रहेगा.More Related News