
जम्मूः शुरू हुआ ऑक्सीजन यूनिट्स से सप्लाई, प्रति मिनट बनाए जा रहे हैं 26 हजाल लीटर
ABP News
जम्मू कश्मीर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है. प्रदेश में कोरोना मरीज़ों के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में 26 ऑक्सीजन यूनिट्स की शुरुआत की है.
जम्मूः जम्मू कश्मीर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है. प्रदेश में कोरोना मरीज़ों के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में 26 ऑक्सीजन यूनिट्स की शुरुआत की है. जिनमे 26000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाया जा रहा है. पूरे देश की तरह ही जम्मू में भी न केवल रोजाना कोरोना के करीब 5000 नए मामले सामने आ रहे हैं, बल्कि इस महामारी से मारे जा रहे हैं लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के साथ-साथ इस संक्रमण से प्रभावित लोगों तक जरूरी चिकित्सा पहुंचाने के लिए सरकार भी कई बड़े कदम उठा रही है.More Related News