जमीन बेचकर पढ़ाई के लिए भेजा था ऑस्ट्रेलिया, झगड़े के दौरान चाकू मारकर भारतीय छात्र की हत्या
AajTak
यशवीर के मुताबिक, उनके भतीजे नवजीत संधू पर एक अन्य छात्र ने चाकू से जानलेवा हमला किया. नवजीत उस वक्त कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में बीच बचाव कराने की कोशिश कर रहा था.
ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. कुछ भारतीय छात्रों के बीच झगड़े के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. मरने वाला 22 वर्षीय युवक एमटेक का छात्र था. जो झगड़े के दौरान घायल हो गया था. लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. चंडीगढ़ में उसके घर पर मातम पसरा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, वो जुलाई में छुट्टियों के दौरान अपने घर आना चाहता था.
करनाल में रहने वाले पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सोमवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह वारदात शनिवार को मेलबर्न में स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजे हुई थी. पीड़ित के चाचा यशवीर के मुताबिक, उनके भतीजे नवजीत संधू पर एक अन्य छात्र ने चाकू से जानलेवा हमला किया. नवजीत उस वक्त कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में दखल देने की कोशिश कर रहा था.
यशवीर के मुताबिक, नवजीत के एक भारतीय दोस्त ने उससे अपना सामान लेने के लिए उसके घर चलने के लिए कहा था क्योंकि उसके पास कार थी. जब उसका दोस्त अंदर गया तो नवजीत ने कुछ चीखने चिल्लाने की आवाज़े सुनीं. उसने अंदर जाकर देखा कि वहां हाथापाई हो रही है. इस दौरान नवजीत ने बीच बचाव करने और उन लोगों को शांत करने की कोशिश की, तभी एक दूसरे लड़के ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया.
मृतक के चाचा यशवीर ने आगे बताया कि उनके भतीजे पर हमला करने वाला आरोपी छात्र भी करनाल का रहने वाला है. इस घटना की जानकारी उनके परिवार को रविवार की सुबह मिली. उन्होंने कहा कि नवजीत का वो दोस्त, जो वारदात के वक्त उसके साथ वह भी इस घटना में घायल हो गया. यशवीर के मुताबिक, उनका पूरा परिवार सदमे की हालत में है.
उन्होंने कहा कि उनका भतीजा नवजीत एक मेधावी छात्र था और उसे जुलाई में छुट्टियों के लिए अपने घर आना था. यशवीर के अनुसार, नवजीत डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था. उसके पिता एक किसान हैं, जिन्होंने उसकी शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी और उसे विदेश भेजा था. उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि नवजीत के शव को जल्द से जल्द भारत लाने में उनकी मदद की जाए.
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.
कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO
साहित्य आजतक 2024 के विशेष कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विशेष आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्हें 8 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया. लेखक गुलज़ार को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इस महत्त्वपूर्ण अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए देखें महामहीम का भाषण.