
जमीन खरीद 'घोटाले' के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, अजय कुमार लल्लू बोले- दाल में कुछ काला है
ABP News
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के जरिए जमीन की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है जिसके खिलाफ 17 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कथित जमीन खरीद घोटाला प्रकरण के विरोध में कांग्रेस बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के जरिए एक जमीन की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है जिसके खिलाफ 17 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की निगरानी में जांच की मांग करेंगे. प्रदर्शन करेगी कांग्रेस अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान ये मांग भी की जाएगी कि घोटाले बाजों को मन्दिर निर्माण ट्रस्ट से अलग करते हुए भगवान श्रीराम के मन्दिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाए. लल्लू का कहना था कि पूरे देश के लोगों की मन्दिर में आस्था है- इसलिए इस गतिरोध को दूर करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शीघ्र मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.More Related News