
जब West Indies ने दूसरी बात जीता T20 World Cup, Carlos Brathwaite के 4 छक्कों ने मचाई थी सनसनी
Zee News
टी-20 वर्ल्ड कप 2016 (T20 World Cup 2016) के फाइनल मुकाबले में कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) का सिक्स उसी तरह अमर हो गया, जैसे वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) के फाइनल में एमएस धोनी (MS Dhoni) का छ्क्का क्रिकेट की दुनिया में यादगार बन गया
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) दुनिया की इकलौती टीम है जिसने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में पुरुष वर्ल्ड कप (World Cup) दो-दो बार जीता है. आज से ठीक 5 साल पहले यानी 3 अप्रैल 2016 को कैरेबियाई टीम डैरेन सैमी (Darren Sammy) की कप्तानी में दूसरी बार टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. in 2016, West Indies became double champions! कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड (England) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए. अंग्रेजों की तरफ से जो रूट (Joe Root) ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. रूट के अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका. They first beat by eight wickets in the women's final, before the men trumped by four wickets in a finale which has been quoted many times sinceMore Related News