जब 'Veer Zaara' के सेट पर यश चोपड़ा ने जमकर Rani Mukerji और Shahrukh Khan को लगाई थी डांट
ABP News
'द कपिल शर्मा' शो में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बताया कि 'वीर जारा' के सेट पर यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने उन्हें और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को खूब जोर से डांटा था.
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा' शो में 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), शरवारी वाघ (Sharvari Wagh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) आए थे. रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा शो में अपने और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर एक किस्सा सुनाया. रानी मुखर्जी ने बताया कि 'वीर जारा' की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने उन दोनों को खूब जोर से डांट लगाई थी. रानी मुखर्जी ने बताया कि वीर-जारा में शाहरुख को पिता बराबर मानना उनके लिए बहुत मुश्किल था. फिल्म में एक सीन ऐसा था जो बहुत सीरियस था लेकिन वह और शाहरुख खान अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे थे. सीरियस सीन में बार-बार हंस देने के कारण यश चोपड़ा नाराज हो गए और रानी-शाहरुख को जोर से डांट लगा दी.
रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा के शो में बताया, 'अब मैं शाहरुख के साथ सीन करूं तो मुझे उनकी आंखों में देख के रोमांस करना है. अब वो नहीं कर सकते क्योंकि मुझे पिता वाली फीलिंग लानी है, उनको बेटी वाली फीलिंग लानी है और वो हो ही नहीं रही है हमसे.' रानी मुखर्जी इसी के साथ कहती हैं कि 'दोनों से नहीं हो रही है और हम हंसे जा रहे हैं. फाइनली, यश अंकल ने इतना डांटा हमें, हम दोनों इतने घबरा गए कि हमने बोला, नहीं-नहीं, अभी हमें ठीक से करनी पड़ेगी. पर वो टाइम पर इतना मुश्किल हुआ था.'