
जब Tanuja ने अपनी फिल्म 'चांद और सूरज' के सेट पर Dharmendra को सबके सामने मारा था थप्पड़, कहा था 'बेशर्म'
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा ने एक बार धर्मेंद्र को अपनी फिल्म 'चांद और सूरज' के सेट पर थप्पड़ मारा था, जिसकी वजह जानकर आप चौंक जाएंगे.
Tanuja and Dharmendra: 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उन्होंने 'मेमदीदी', 'चांद और सूरज', 'मेरा जीवन साथी', 'हाथी मेरे साथी' जैसी कई फिल्मों में काम किया. उस दौर में धर्मेंद्र के साथ तनुजा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद थी. हालांकि, बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि तनुजा ने एक बार धर्मेंद्र को सबके सामने थप्पड़ मारा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में अपने एक इंटरव्यू में, तनुजा ने उस किस्से के बारे में बात की थी. यह घटना उनकी फिल्म 'चांद और सूरज' के सेट पर हुई, जब धर्मेंद्र ने तनुजा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी, और इसके जवाब में, अभिनेत्री ने उन्हें सेट पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना को याद करते हुए तनुजा ने कहा था कि, 'एक दिन उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. हैरान होकर मैंने उसे थप्पड़ मारा और कहा, 'बेशरम! मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं, फिर भी तुममें मेरे साथ फ्लर्ट करने की हिम्मत है'.