
जब Sunny Deol-Dimple Kapadia के अफेयर की भनक लगते ही एक्टर की पत्नी ने दी थी ये धमकी, पढ़िए पूरा किस्सा!
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के डिंपल के साथ कथित अफेयर की खबर एक्टर की वाइफ पूजा को भी थी. कहा जाता है कि पानी जब सिर के ऊपर से गुज़र गया तो पूजा ने एक दिन सनी को साफ़ शब्दों में चेतावनी दी थी.
अपनी दमदार एक्टिंग और ढाई किलो का हाथ सरीखे डायलॉग्स के लिए फेमस सनी देओल(Sunny Deol) अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. ख़बरों की मानें तो सनी देओल का पहले अमृता सिंह और फिर डिंपल कपाड़िया के साथ सीरियस रिलेशन रह चुका है. कुछ साल पहले ही डिंपल और सनी देओल का एक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें यह कपल लंदन के एक बस स्टैंड पर हाथों में हाथ डाले बैठा दिखाई दिया था.More Related News