
जब Shahid Kapoor को एक्स गर्लफ्रेंड Kareena Kapoor की बड़ी बहन Karisma Kapoor से पड़ी थी कसकर डांट, डर कर शाहिद ने किया था ये काम
ABP News
फिल्मों में डेब्यू, करीना कपूर (Kareena Kapoor) संग उनका रिश्ता और फिर अरेंज मैरिज... शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जिंदगी का हर पहलू में कुछ ना कुछ खास है.
When Shahid Kapoor was scolded by Karisma Kapoor: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. खासतौर से जब वी मेट (Jab We Met) और कबीर सिंह (Kabir Singh) उनकी करियर में मील का पत्थर साबित हुईं. अब वो अपनी फिल्म जर्सी को लेकर खासा चर्चा में हैं. वहीं एक्टर की बीत चुकी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. फिल्मों में डेब्यू, करीना कपूर (Kareena Kapoor) संग उनका रिश्ता और फिर अरेंज मैरिज... शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जिंदगी का हर पहलू में कुछ ना कुछ खास है. ऐसा ही एक किस्सा और है जो उनके फिल्मों में डेब्यू करने से पहले का है. दरअसल, ये तो सब जानते हैं कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले बैक स्टेज डांसर थे और उन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक के पीछे डांस किया है. ऐसे में ही उन्होंने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की हिट फिल्म दिल तो पागल हैं (Dil to Pagal hai) के एक गाने में भी डांस किया था.
दिल तो पागल है एक जबरदस्त हिट फिल्म थी जिसके एक गाने की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर बाकी डांसर्स के साथ अपने स्टेप मैच नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते करिश्मा कपूर को बार बार री टेक लेने पड़ रहे थे. 15 रीटेक देने के बाद जब फिर से ये गलती हुई तो करिश्मा कपूर का पारा चढ़ गया और उन्होंने गुस्से में पूछा कि ये किसकी गलती से ऐसा हो रहा है. करिश्मा की गुस्से से तमतमाई आवाज़ से शाहिद डर गए थे.