
जब Sara Ali Khan से पूछा गया-क्या आपने One Night Stand किया है? जानिए एक्ट्रेस का जवाब
ABP News
सारा से जब पूछा गया कि उनका नाम कई को-स्टार्स के साथ जुड़ा है तो क्या उन्हें कभी किसी को-स्टार ने लाइन मारी थी. सारा बोलीं-नहीं यार,किसी ने मुझे लाइन नहीं मारी,मेरे अब तक के अपने सभी को-स्टार्स के साथ वर्किंग रिलेशनशिप्स हैं.
सारा अली खान(Sara Ali Khan) अपनी बिंदास बातों के लिए जानी जाती हैं. कुछ समय पहले वह एक चैट शो में पहुंची थीं जहां उनसे कई सवाल पूछे गए थे. सारा से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कहीं किसी के साथ वन नाइट स्टेंड किया है?More Related News