
जब Sara Ali Khan ने Amrita Singh को बताई हीरोइन बनने की इच्छा, मां ने ये कहते हुए दिखाया आईना, 'बहन टुन-टुन का जमाना गया'
ABP News
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी अतरंगी रे को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
When Sara Ali Khan told Amrita Singh her desire to become a heroine: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में हर किसी ने उनके काम की जमकर तारीफ की थी. लोग पहली ही फिल्म से सारा की खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने हो चुके हैं. वहीं, इन दिनों सारा अली खान फिल्म 'अतरंगी रे' में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ नज़र आएंगी. हालांकि, जब सारा ने बॉलीवुड में काम करने की अपनी इच्छा के बारे में मां अमृता सिंह तो उन्होंने बेटी को आईना दिखाने में ज़रा भी देर नहीं लगाई थी.
A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)