
जब Samantha ने की Naga Chaitanya की तारीफ, उन्हें बताया आदर्श पति
ABP News
एक थ्रोबैक इंटरव्यू में साउथ की मशहूर और कामयाब एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य के बारे में बात करते हुए उन्हें एक आदर्श पति बताया था.
When Samantha Akkineni Heaped Praises For Naga Chaitanya: टॉलीवुड के पावर कपल के रूप में पहचाने जाने वाले, सामंथा और नागा चैतन्य की प्रेम कहानी बेहद खूबसूरत और सच्चे प्यार में किसी के विश्वास को बहाल करेगी. हालांकि वे एक-दूसरे से काफी अलग थे, लेकिन जैसा कि कहते हैं, 'अपोजिट अट्रैक्शन', ये बात इस जोड़ी के मामले में सच साबित हुई थी. यह उनकी पहली फिल्म, 'ये माया चेसावे' की शूटिंग के दौरान था, जब सामंथा और चैतन्य ने एक-दूसरे को अपना दिल दे दिया था.
More Related News