
जब Salman Khan ने सरेआम उड़ाया था एक्स-गर्लफ्रेंड Katrina Kaif का मज़ाक, कहा था-रणबीर कहां हैं ?
ABP News
आपको बता दें कि जब सलमान ने ये इंटरव्यू दिया था तो उस वक्त कैटरीना रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थी.दोनों तकरीबन छह साल तक लिव इन में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.
सलमान खान (Salman Khan) अपनी हाजिरजवाबी और चुलबुली बातों के लिए भी काफी फेमस हैं. एक बार एक चैट हो में भी उन्होंने अपना यही चुलबुला अंदाज दिखाते हुए रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के रिश्तों पर जमकर कटाक्ष किए थे. इस इंटरव्यू में सलमान के साथ एक रैपिड फायर राउंड खेला गया था जिसमें सलमान से पूछा गया था कि अगर आपकी कैटरीना कैफ के तौर पर सुबह नींद खुले तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा?More Related News