जब Saif Ali Khan ने तलाक के बाद Amrita Singh को दिए थे 5 करोड़ रुपये, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
ABP News
जब साल 2004 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) अलग हुए थे, तो दोनों के तलाक को लेकर खूब चर्चा हुई थी.
Saif Ali Khan Revealed He Had Paid 5 Crore Alimony To Amrita Singh: बॉलीवुड में अब तक बहुत सी प्रेम कहानी बनी हैं, न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रीयल लाइफ में भी कई मशहूर प्रेम कहानियां हुई हैं. हालांकि, कई लव स्टोरीज़ का अंत अच्छा नहीं होता. हमने बी-टाउन की कई बड़ी शादियों को बड़ी कीमत पर खत्म होते देखा है, जिससे साबित होता है कि दिल टूटना भी काफी महंगा हो सकता है. वहीं, जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लिया था तो इसके लिए उन्हें अमृता को गुजारा भत्ता के तौर पर मौटी रकम देनी पड़ी थी.
A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)
More Related News