![जब Saif Ali Khan ने की थी Amrita Singh की तारीफ, कहा था- उन्होंने मेरा करियर संवारने में मदद की थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/53213917d0bd189412df267d8c48351c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Saif Ali Khan ने की थी Amrita Singh की तारीफ, कहा था- उन्होंने मेरा करियर संवारने में मदद की थी
ABP News
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खुलासा किया था कि अमृता से उनका रिश्ता भले ही ना टिक पाया हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अमृता सिंह (Amrita Singh) ने उनकी करियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद की थी.
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बॉलीवुड स्टार्स की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी उनमें से एक हैं. सैफ की पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. सैफ जब अपनी पहली फिल्म 'परंपरा' की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी मुलाकात पहली बार अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. इसके बाद दोनों का मेल-जोल बढ़ा और इन्होंने एक-दूसरे से शादी कर ली. सैफ-अमृता के बीच उम्र का फासला बहुत था. सैफ 20 साल के थे लेकिन अमृता 32 साल की थीं जिसकी वजह से इन्हें लगा कि घरवाले इनकी शादी को तैयार नहीं होंगे, इसलिए दोनों ने किसी को बिना बताए शादी कर ली.More Related News