![जब Sabrina Lall ने कहा था, 'No One Killed Jessica में Vidya Balan उनकी तरह बिलकुल नहीं थीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/3bd33f8db269ea0e05526294624a904a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Sabrina Lall ने कहा था, 'No One Killed Jessica में Vidya Balan उनकी तरह बिलकुल नहीं थीं'
ABP News
सबरीना लाल (Sabrina Lall) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उन्हें विद्या बालन (Vidya Balan) की परफॉरमेंस पसंद आई थी क्योंकि विद्या ने फिल्म में उनके जैसा बनने पर जोर नहीं दिया था.
Jessica Lal Murder Case: अपनी बहन जेसिका लाल (Jessica Lal) के मर्डर के बाद न्याय के लिए आवाज़ उठाने वाली सबरीना लाल (Sabrina Lall) की कुछ दिनों पहले ही लिवर सिरोसिस से मौत हो गई. जेसिका की न्याय की लड़ाई को 2011 में आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica) के जरिए राजकुमार गुप्ता ने बड़े पर्दे पर उतारा था. उस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) ने सबरीना का किरदार निभाया था जबकि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने जर्नलिस्ट मीरा गेती का रोल अदा किया था. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सबरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उन्हें विद्या बालन की परफॉरमेंस पसंद आई थी क्योंकि विद्या ने फिल्म में उनके जैसा बनने पर जोर नहीं दिया था.More Related News