
जब Rekha को बितानी थी Amitabh Bachchan के साथ शाम, Ranjeet से करने लगीं शिफ्ट बदलने की गुजारिश
ABP News
एक वक्त था जब हर किसी की ज़ुबां पर अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से रहते थे. हालांकि, अमिताभ और रेखा ने कभी अपने रिश्ते पर हांमी नहीं भरी थी.
When Rekha Requested To Change Her Shift To Spend Evening With Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं, दर्शकों को दोनों की जोड़ी सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी बहुत पसंद थी. वहीं, अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर और डायरेक्टर रंजीत ने रेखा और अमिताभ के अफेयर के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनके छोटे सी रिक्वेस्ट के कारण, एक्ट्रेस को उनकी साल 1990 में डायरेक्ट फिल्म 'कारनामा' से बदल दिया गया था.
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)
More Related News