![जब Raveena Tandon ने कहा था, पहले शादी के बाद खत्म मान लिया जाता था एक्ट्रेसेस का करियर, अब बदल रहा है बॉलीवुड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/5edd0abb2d39dde20ff4506e2b838b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Raveena Tandon ने कहा था, पहले शादी के बाद खत्म मान लिया जाता था एक्ट्रेसेस का करियर, अब बदल रहा है बॉलीवुड
ABP News
रवीना ने करिश्मा कपूर , काजोल, तब्बू जैसी एक्ट्रेसेस के काम की तारीफ करते हुए कहा कि अब ये एक्ट्रेसेस बहुत अच्छा काम कर रही हैं और मेरे ख्याल से आने वाले पांच सालों में स्थिति और बेहतर हो जाएगी.
90 के दशक में रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हुआ करती थीं. वह अब भी काफी सक्रिय हैं और कई फिल्मों में नजर आ रही हैं लेकिन उम्र बढ़ने और शादी के बाद उनके केयर की रफ़्तार भी थम गई थी. एक चैट शो में रवीना ने इंडस्ट्री में चालीस पार की अभिनेत्रियों की दशा पर बात की थी.More Related News