![जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/e1e464144f9167cf4805dfc3fad5a76e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर
ABP News
Ranbir Kapoor Rapid Fast Quention:ऱणबीर कपूर अपनी बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे थे. जहां रैपिड राउंड के दौरान रणबीर ने दीपिका पादुकोण को सबसे मीन गर्ल बताया था.
Ranbir Kapoor Rapid Fast Quention: अक्सर जब दो प्यार करने वालों में चीजें खराब होती है, तो इसकी कड़वाहट वक्त के साथ और बढ़ती जाती है, बॉलीवुड में एक वक्त में सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण रणबीर से अलग होने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. कुछ वक्त बाद ऱणबीर कपूर अपनी बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे थे. जहां रैपिड राउंड के दौरान रणबीर ने दीपिका को सबसे मीन गर्ल बताया था.
दरअसल रैपिड फास्ट राउंड के दौरान करण जौहर करीना और रणबीर से फटाफट वाले सवाल पूछ रहे थे, करीना-रणबीर में से जो भी सटीक और जल्दी जवाब देता वो विनर बनने वाला था. इसी दौरान रणबीर से करण जौहर ने एक सवाल किया कि उनके लिए सबसे मीन गर्ल कौन हैं? इस पर एक्टर ने पहला नाम दीपिका पादुकोण का लिया था. वहीं दूसरे नंबर पर थी सोनम कपूर.