जब Rajesh Khanna की पत्नी का नाम उनके दोस्त के बेटे से जोड़ा गया था, दोनों की उम्र में था 16 साल का फासला
ABP News
Rajesh Khanna Controversy: राजेश खन्ना ने 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. उस समय डिंपल 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 31 साल के थे.
Rajesh Khanna Controversy: अपने समय के सबसे बड़े फिल्म स्टार राजेश खन्ना हमेशा अपनी जिंदगी और वैवाहिक जीवन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में शादी की थी. लेकिन दोनों का वैवाहिक जीवन कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था. हालांकि वे अलग हो गए थे, लेकिन वो कानूनी रूप से कभी अलग नहीं हुए थे. आपको बता दें, राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. उस समय डिंपल 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 31 साल के थे. राजेश खन्ना के खास दोस्त में धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम शुमार था. A post shared by 𝓚𝓲𝓼𝓱𝓸𝓻𝓮 𝓚𝓾𝓶𝓪𝓻✨ (@kishorekumar_1929)More Related News