जब Parineeti Chopra को मिली हीरो से कई गुना कम फीस, भेदभाव देखकर भी बस इस एक बात से चुप रह गई थीं अभिनेत्री
ABP News
अभी भी पे पैरिटी का मुद्दा इंडस्ट्री में काफी हावी है. इस बारे में एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) ने भी खुलकर अपनी बात रखी थी. जब उन्होंने अपने साथ ही हुए इस भेदभाव को साझा किया था.
लड़कियों को लड़कों से कम ही आंका जाता रहा है और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नही है यही कारण है कि ज्यादातर फिल्मों में एक्टर को एक्ट्रेस से ज्यादा फीस मिलती है. हालांकि कुछ निर्माता निर्देशक आज इस फिलोसफी से दूर जाकर परफॉर्मेंस पर ज्यादा फोकस करते हैं और उसी आधार पर फीस भी दी जाती है. लेकिन अभी भी पे पैरिटी का मुद्दा इंडस्ट्री में काफी हावी है. इस बारे में एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) ने भी खुलकर अपनी बात रखी थी. जब उन्होंने अपने साथ ही हुए इस भेदभाव को साझा किया था. परिणीति को मिली कई गुना कम फीसMore Related News