![जब Nora Fatehi के लिए Bharti Singh की आंखों में आए थे आंसू, जानें क्या थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/1b45e8f51372718eca89da6e8c7f2835_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Nora Fatehi के लिए Bharti Singh की आंखों में आए थे आंसू, जानें क्या थी वजह
ABP News
यूं तो भारती सिंह(Bharti Singh) हर किसी को हमेशा हंसाती ही हैं लेकिन सभी को हंसाने वाली भारती की आंखों में जब नोरा फतेही(Nora Fatehi) को लेकर आंसू आए तो हर कोई हैरान रह गया था.
भारती सिंह(Bharti Singh) जानी मानी कॉमेडियन हैं जो जब भी स्क्रीन पर आती हैं तो केवल लोगों को हंसाने का काम करती हैं. अपनी हाजिरजवाबी के चलते वो अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देती हैं. भारती अब केवल कॉमेडियन ही नहीं हैं बल्कि वो कई रियलिटी शो को होस्ट भी कर चुकी हैं. इन्ही में से एक शो था इंडिया बेस्ट डांसर(India Best Dancer). जिसके जज थे मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora), गीता कपूर(Geeta Kapoor) और टेरेंस लुइस(Terence Lewis). हालांकि कुछ समय के लिए इस शो को नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने भी जज किया था. और इसी दौरान सभी को हंसाने वालीं भारती की आंखों में आ गए थे आंसू. वो भी नोरा फतेही के लिए. लेकिन क्यों? चलिए बताते हैं आपको. नोरा फतेही को लेकर भावुक हो गई थीं भारती सिंहडांस दीवा नोरा फतेही ने कुछ समय के लिए इंडिया बेस्ट डांस को जज किया था वो मलाइका अरोड़ा की जगह शो में नजर आई थीं. लेकिन कुछ एपिसोड्स के दौरान ही उनका एक अलग रिश्ता इस शो के कंटेस्टेंट, जज और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ भी जुड़ गया था. वहीं जब नोरा का शो में आखिरी दिन था तो भारती काफी भावुक दिखीं जिसके बाद नोरा ने भारती को लेकर भी अपने जज्बात बयां किए थे. उन्होंने कहा था कि जिस दिन से वो इस शो का हिस्सा बनी हैं उनकी जिंदगी में भारती रोशनी लेकर आई हैं. उन्होंने स्टेज पर आकर भारती को गले भी लगाया था.More Related News