
जब Nora Fatehi और Malaika Arora ने की अपने गानों की अदला बदली, ऐसा किया डांस की लोग देखते रह गए
ABP News
Nora Fatehi and Malaika Arora: नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा दोनों ही इंडिया बेस्ट डांसर की जज रह चुकी हैं. हालांकि नोरा गेस्ट जज थी और किसी खास मौके पर दोनों को एक साथ भी शो में देखा गया. वहीं जब दोनों साथ में स्टेज पर पहुंची तो अपने अपने गानों पर नहीं बल्कि एक दूसरे के गानों पर धमाकेदार डांस किया.
नोरा फतेही(Nora Fatehi) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) दोनों ही बॉलीवुड की डांस दीवा हैं. जब भी ये डांस करती हैं तो मानो लोगों के पैर और मन खुद ब खुद ही थिरकने लग जाता है. अब दोनों का जलवा ही ऐसा है तो क्या करें. वहीं जब ये डांस दीवा एक साथ एक मंच पर दिखीं तो हंगामा तो होना ही था. मौका था इंडिया बेस्ट डांसर के सेट का जहां दोनों ने एक साथ अपने डांस के जलवे फैंस को दिखाए. वहीं इनका हॉट डांस देख पारा ऐसा बढ़ा कि लोगों ने कर दी एसी बढ़ाने की रिक्वेस्ट. एक दूसरे के गानों पर नाचीं नोरा और मलाइकाये तो सब जानते हैं कि नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा दोनों ही इंडिया बेस्ट डांसर की जज रह चुकी हैं. हालांकि नोरा गेस्ट जज थी और किसी खास मौके पर दोनों को एक साथ भी शो में देखा गया. वहीं जब दोनों साथ में स्टेज पर पहुंची तो अपने अपने गानों पर नहीं बल्कि एक दूसरे के गानों पर धमाकेदार डांस किया. मलाइका ने नोरा के गानों पर पारा बढ़ाया तो नोरा के डांस को देख माथे से वाकई पसीना छूट गया. देखिए बॉलीवुड की दोनों हसीनाओं के डांस का जादू.More Related News