![जब Malaika Arora के सामने Kirron Kher ने Kapil Sharma को कान खींच कर डांटा कि इतनी खूबसूरत बीवी मिली है और तुम..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/290670803e4be309129b36dcb240660f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Malaika Arora के सामने Kirron Kher ने Kapil Sharma को कान खींच कर डांटा कि इतनी खूबसूरत बीवी मिली है और तुम..
ABP News
हमेशा ही अपनी पत्नी की बुराई करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को किरण खेर (Kirron Kher) ने तबीयत से फटकारा वो भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Aके सामने.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को तो हम सब जानते ही हैं. किसी भी फेमेस सेलेब्रिटी को देखकर जनाब के तेवर कुछ बदले बदले नजर आते हैं. चाहे कोई भी हसीना हो कपिल उनकी तारीफ में कसीदे जरूर पढ़ते हैं. लेकिन उनकी एक बुरी आदत ये है कि वो अपनी पत्नी को हमेशा कोसते रहते हैं. और ये बात किरण खेर (Kirron Kher) को बिल्कुल पसंद नहीं आई. लिहाजा किरण खेर ने सबके सामने ही कपिल के कान पकड़कर लगा दी उनकी क्लास. फिर आगे जो हुआ वो और दिलचस्प था. मलाइका अरोड़ा के सामने कपिल शर्मा को पड़ी डांटहम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा के हिट शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की. जिसके एक एपिसोड में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और किरण खेर मेहमान बनकर पहुंची थीं लेकिन जैसे ही मलाइका वहां पहुंचीं तो कपिल ने मलाइका के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. इसी बीच स्टेज पर पहुंच गईं किरण खेर जिन्हें देख कपिल के चेहरे का रंग उड़ गया. क्योंकि किरण अकेले नहीं बल्कि शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वालीं सुमोना को साथ लेकर पहुंची थीं. स्टेज पर आते ही किरण खेर ने कपिल शर्मा की ऐसी क्लास लगाई कि हर कोई देखता ही रह गया.More Related News