
जब Live मैच के दौरान हुई सबसे शर्मनाक घटना, महिला के साथ इस शख्स ने की ये गलत हरकत
Zee News
क्रिकेट के खेल में हमेशा दर्शकों की भूमिका बहुत बड़ी होती है. लेकिन कई बार यही दर्शक मैदान पर बहुत खराब हरकत करते हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में हमेशा ही फैंस की भूमिका बहुत ही अहम रहती है. कई बार ये फैंस मैदान में अपने शोर से बड़े-बड़े मैचों को पलट देते हैं. लेकिन कई बार ये फैंस मैदान पर ऐसी हरकतें भी कर देते हैं जिससे ये खेल बहुत शर्मसार हो जाता है. इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भी देखा जा सकता है कि इंग्लिश फैंस ने कई बार भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की. लेकिन इससे पहले भी एक बार स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक ने ऐसी हरतक कर दी थी, जिसकी किसी को कोई उम्मीद भी नहीं थी. Loves the cricket/tit इंग्लैंड में हर साल वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) टी 20 टूर्नामेंट खेला जाता है. इस टूर्नामेंट के ही एक मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक मैच के दौरान महिला दर्शक के साथ एक शख्स शर्मनाक हरकत करते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ. दरअसल सरे (Surrey) और मिडलसेक्स (Middlesex) के बीच खेले गए एक मैच में ये खराब हरकत एक पुरुष ने महिला दर्शक के साथ की. — Jordan Holmes (@JordanHolmes201)More Related News