
जब KL Rahul के साथ नजर आईं Shreyas Gopal की मंगेतर Nikitha Shiv, देखिए तस्वीरें
Zee News
टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) और उनकी मंगेतर निकिता शिव (Nikitha Shiv) से अच्छी दोस्ती है. इन तीनों की बेंगलुरु (Bengaluru) में अक्सर मुलाकात होती है.
नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता शिव (Nikitha Shiv) से सगाई कर ली है, जल्द ही ये कपल सात फेरे लेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निकिता टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की अच्छी दोस्त हैं. The past years wouldn't be the same without you! केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) और उनकी मंगेतर निकिता शिव (Nikitha Shiv) बेंगलुरु (Bengaluru) में ही रहती हैं. ये तीनों अक्सर पार्टीज में मिलते रहते हैं और एक साथ बर्थडे भी सेलिब्रेट करते हैं. More than excited to be taking this step forward with you. Can't wait to start our lives togetherMore Related News