![जब Katrina Kaif को Turkey में फिल्म की शूटिंग छोड़ किराने की दुकान पर शॉपिंग करते हुए देखा गया, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/6effc50bfd3ce381a3b0635f8c31f657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Katrina Kaif को Turkey में फिल्म की शूटिंग छोड़ किराने की दुकान पर शॉपिंग करते हुए देखा गया, देखें वीडियो
ABP News
Katrina Kaif grocery shopping: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ अपनी ब्लॉकबस्टर टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं.
Tiger 3 shooting: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ अपनी ब्लॉकबस्टर टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं. एक्शन सीरीज़ में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस को अक्सर अपने बिजी देखा जाता है. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से उनकी दिनचर्या के बारे में पता चलता है. कैटरीना द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हाल ही के वीडियो में वो तुर्की के एक मार्ट में खरीदारी करती दिखी हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘ सुपरमार्केट में ये शॉपिंग मुझे काफी एक्साइटेड फील कराती है.’ इस वीडियो में कैटरीना कैफ दुकान के कई हिस्सों में घूम रही हैं.
A post shared by MEGA STAR🌟 (KATRINA KAIF)👸🏻♥️💖 (@katrinakaifmegastar)