
जब John Abraham का फैन की इस हरकत की वजह से चढ़ गया था पारा, मार दिया था जोरदार थप्पड़!
ABP News
Throwback: जॉन अब्राहम (john Abraham) अपने फैंस के साथ बहुत ही कूल अंदाज में बर्ताव करते हैं.मगर एक उन्हें फैन की एक हरकत पर गुस्सा आ गया था जिसके बाद उनका हाथ उठ गया था.
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (john Abraham) अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जॉन अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. वह जब भी उनसे मिलते हैं उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं या ऑटोग्राफ देते हैं. मगर कई बार सेलेब्स भी फैंस से परेशान हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी गुस्सा आ जाता है.फैंस की इन हरकतों की वजह से सेलेब्स भड़क उठते हैं. ऐसा ही कुछ जॉन अब्राहम के साथ भी हो चुका है. हमेशा शांत रहने वाले जॉन को भी एक बार फैन पर बहुत गुस्सा आ गया था जिसके बाद वह नाराज हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात जॉन अब्राहम की फिल्म फोर्स 2 (force 2) के दौरान की है. जॉन फोर्स 2 के प्रमोशनल इवेंट से बाहर आ रहे थे. उस समय एक फैन ने सेल्फी लेने के लिए जॉन को टी-शर्ट पकड़कर अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद जॉन को गुस्सा आ गया था. उन्होंने उस फैन पर चिल्लाया और थप्पड़ मार दिया था.