![जब Jaya Bachchan को 'ज़ंजीर' की कहानी सुनाने खुद उनके फ्लैट पर गए थे Salim Khan, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/7cd2ae1d119cec3cbc78f2593c0ee1a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Jaya Bachchan को 'ज़ंजीर' की कहानी सुनाने खुद उनके फ्लैट पर गए थे Salim Khan, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा
ABP News
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किस्मत बनाने में मशहूर राइटर्स सलीम-जावेद की जोड़ी का बड़ा हाथ था. फिल्म 'जंजीर' की कहानी भी इन्हीं ने लिखी थी.
When Salim Khan went to Jaya Bachchan's flat: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' (Zanjeer) साल 1973 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की रिलीज़ के लगभग 1 महीने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जया (Jaya Bachchan) से शादी कर ली थी. खैर, इसी फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया था. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किस्मत बनाने में मशहूर राइटर्स सलीम-जावेद की जोड़ी का बड़ा हाथ था. फिल्म 'जंजीर' की कहानी भी इन्हीं ने लिखी थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किस्मत ऐसी पलटी कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)