![जब Farhan Akhtar की एक गलती की वजह से मुंह के बल गिर पड़ी थीं Sridevi, जानें किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/c98917f89b479dfe31f46c95f982c7bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Farhan Akhtar की एक गलती की वजह से मुंह के बल गिर पड़ी थीं Sridevi, जानें किस्सा
ABP News
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही हमारे बीच ना रही हों लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं.....
कम ही लोग जानते हैं कि फरहान अख्तर सिनेमेटोग्राफर मनमोनहन सिंह के असिस्टेंट रह चुके हैं. साल 1991 में मनमोहन सिंह श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ फिल्म 'लम्हे' की शूटिंग कर रहे थे, जहां उनके साथ फरहान अख्तर भी मौजूद थे. इस फिल्म का एक सीन शूट किया जाना था जहां श्रीदेवी को गुस्से में डांस करना था, क्योंकि फिल्म में उनके प्यार को अनिल कपूर ठुकरा देते हैं. वहीं, श्रीदेवी के इस डांस को शूट करने के लिए स्टूडियों में एक वुडन फ्लोर बनाया गया था.जब सिनेमेटोग्राफ मनमोहन सिंह ने ऊपर से उस वुडन फ्लोर को देखा तो उन्हें कुछ स्पॉट्स चमकते हुए नज़र आए और उन्होंने उन निशानों को साफ करने के लिए कहा. A post shared by Fan of sridevi mam (@fanofsridevi)More Related News