![जब Dimple Kapadia और Rajesh Khanna अलग होने के बाद एक बंद कमरे में मिले तो एक-दूसरे से नजरें मिलाना हो गया था मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/cb86df2efbe9de2c64cfb26d50bdd809_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Dimple Kapadia और Rajesh Khanna अलग होने के बाद एक बंद कमरे में मिले तो एक-दूसरे से नजरें मिलाना हो गया था मुश्किल
ABP News
एक किस्सा जो हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे है वो बेहद ही दिलचस्प है. अलग होने के चार साल बाद डिंपल और राजेश की जब पहली मुलाकात हुई तो दोनों के लिए एक दूसरे से नजरें मिलाना दोनों के लिए मुश्किल हो गया था.
अपने दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 16 साल की उम्र डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. डिंपल कपाड़िया के पिता उस समय बहुत खुश हुए जब उन्होंने अपने से 10 साल बड़े आदमी से शादी की, लेकिन डिंपल की मां यह सोचकर परेशान हो गईं कि दोनों के बीच क्या रिश्ता होगा? दोनों एक साथ कैसे रह पाएंगे? साल 1972 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने शादी कर ली थी. एक और खास बात ये थी कि डिंपल और राजेश की शादी की वजह से राज कपूर की फिल्म बॉबी अटक गई थी. हालांकि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की ये शादी सिर्फ 10 साल ही चल पाई. वहीं साल 1984 में दोनों अलग रहने लगे. राजेश खन्ना और डिंपल अलग-अलग रहते थे, लेकिन दोनों ने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया.More Related News