
जब Arjun Kapoor ने कहा था, Janhvi और Khushi की वजह से करता हूं पापा Boney Kapoor से प्यार
ABP News
बोनी कपूर के बच्चे अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर आज एक-दूसरे के साथ बेहतरीना बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.
Arjun Kapoor on his Family: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के चार बच्चों-अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी कपूर हैं, जिन्हें वो बेहद प्यार करते हैं. बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे अर्जुन और अंशुला. वे लगभग एक दशक से ज्यादा समय तक एक साथ रहे. वहीं श्रीदेवी से प्यार होने के बाद बोनी और श्रीदेवी ने शादी कर ली. उनकी दो बेटियां हैं, जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर. साल 2012 में अर्जुन के बॉलीवुड डेब्यू से पहले मोना शौरी की कैंसर से मृत्यु हो गई थी और श्रीदेवी की ने साल 2018 में दुबई में अपनी आखिरी सांस लीं. श्रीदेवी के निधन के बाद उनका पूरा परिवार एक साथ खड़ा हुआ. अर्जुन और अंशुला अपने पिता के दुःखी होने पर उनके साथ खड़े रहे, और बाद में अपनी सौतेली बहनों का भी उन्होंने पूरा साथ दिया.
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)