![जब Anushka Sharma के चक्कर में एक शख्स की पिटाई करने वाले थे Ranveer Singh,जानें मामला!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/a0df0d9c11d474a5eec7196d15efa3ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Anushka Sharma के चक्कर में एक शख्स की पिटाई करने वाले थे Ranveer Singh,जानें मामला!
ABP News
कहते हैं कि अनुष्का को भी फैन की इस फ्लर्टिंग से मजा आ रहा था. वहीं, पास में मौजूद रणवीर यह सबकुछ देख रहे थे. कहते हैं जब फैन अनुष्का के साथ और ज्यादा फ्लर्ट करने लगा तो रणवीर ने अपना आपा खो दिया.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने साथ-साथ ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘लेडीज v/s रिक्की बहल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. ख़बरों की मानें तो इन फिल्मों की शूटिंग की दौरान रणवीर और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आ गए थे और दोनों के रोमांस के चर्चे इंडस्ट्री में ज़ोरों पर थे. हालांकि, इन दोनों के बीच कुछ है, यह बात पता चली थी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की सक्सेस पार्टी में, जहां रणवीर ने कुछ ऐसा किया था जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.More Related News