![जब Akshaye Khanna ने अपने पिता Vinod Khanna के 'संन्यास' लेने के फैसले पर की थी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/0284ba4aa9203bf9f3a6daa2a285dbc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब Akshaye Khanna ने अपने पिता Vinod Khanna के 'संन्यास' लेने के फैसले पर की थी बात
ABP News
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की 74वीं जयंती पर, उनके बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना ने उनके 'संन्यास' लेने के फैसले के बारे में बात की.
Akshaye Khanna Talked About Dad: सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और कई अन्य दिग्गज एक्टर्स के युग में, अपने लिए नाम बनाना आसान नहीं था, लेकिन विनोद खन्ना ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. अपने लुक्स और शानदार अदाकारी के ज़रिए विनोद खन्ना ने अपनी फीमेल फैन फॉलोइंग बनाई. हालांकि, 27 अप्रैल साल 2017 में लंबी बीमारी के बाद विनोद खन्ना का निधन हो गया था. वहीं, उनकी 74वीं जयंती पर उनके बेटे अक्षय खन्ना ने अपने पिता के संन्यास लेने के फैसले के बारे में बात की थी.
A post shared by Akshaye Khanna FC (@akshayekhanna.ak)
More Related News