जब 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए थे Amitabh Bachchan, महानायक ने खुद किया था खुलासा, घर पर आकर गाली-गलौज करते थे लोग!
ABP News
Amitabh Bachchan पर कभी 90 करोड़ का कर्जा था और नौबत यहां तक आ गई थी कि लोग अपने पैसे मांगने उनके घर तक आने लगे थे.
When Amitabh Bachchan was in debt: साल 1999 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए किसी काले अध्याय की तरह था. दरअसल, 1999 में अमिताभ बच्चन दिवालिया होने की कगार पर आ गए थे. अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) बुरी तरह से कर्जे में डूब गई थी. बिग बी पर 90 करोड़ का कर्जा था और नौबत यहां तक आ गई थी कि लोग अपने पैसे मांगने अमिताभ के घर तक आने लगे थे. खुद अमिताभ बच्चन ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में उस कठिन दौर के बार में बताया था.More Related News