जब 12 दिनों तक चला टेस्ट मैच, दोनों टीमों ने बनाए करीब 2000 रन, लेकिन नहीं निकला रिजल्ट
ABP News
यह अनोखा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में खेला गया था. इस मैच की कहानी किसी फिल्म की तरह लगती है. लेकिन यह सब सबके लिए अलग अनुभव था.
Test Match: क्या आपने अपनी जिंदगी में कभी 12 दिन का टेस्ट मैच होते हुए देखा है? सोचकर भी आप हैरान हो रहे होंगे कि क्या ऐसा हो सकता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था जो 12 दिन बाद खत्म हुआ था. इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 1981 रन बनाए थे. खास बात यह रही कि 12 दिनों के बाद भी इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और यह मैच ड्रॉ हो गया. कुछ ऐसा रहा था 12 दिनों का रोमांचदरअसल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच रेस्ट डे और वॉशआउट के बाद इतना लंबा चला था. पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर दो विकेट खोए. दूसरे दिन उसने 6 विकेट होकर इसको 423 पर पहुंचा दिया. तीसरे दिन को संडे था और इसे रेस्ट डे माना जाता था. चौथे दिन फिर खेल शुरू हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने सभी विकेट खोकर 530 रनों का स्कोर खड़ा किया. किसी दिन इंग्लैंड ने भी अपनी पारी शुरू कर दी और 1 विकेट खोकर 35 रन बनाए.More Related News