
जब 'हॉकी के जादूगर' ध्यानचंद ने दिल्ली के एम्स में तोड़ा था एक्टर गजेंद्र चौहान के हाथों में दम
ABP News
Major Dhyan Chand: भारत को हॉकी में तीन ओलंपिक मेडल्स दिलाने में अहम रोल निभाने वाले मेजर ध्यानचंद की मौत 3 दिसंबर, 1979 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लीवर के कैंसर से जूझते हुए हुई थी.
Major Dhyan Chand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बात का ऐलान किया कि लगभग तीन दशक पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से स्थापित सबसे बड़े खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' को अब से 'मेजर ध्यान खेल रत्न पुरस्कार' नाम से जाना जाएगा. 'हॉकी के जादूगर' के तौर पर पहचाने जाने वाले और भारत को हॉकी में तीन ओलंपिक मेडल्स दिलाने में अहम रोल निभाने वाले मेजर ध्यानचंद (Dhyan Chand) की मौत 3 दिसंबर, 1979 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लीवर के कैंसर से जूझते हुए हुई थी. मगर आप सभी को यह जानकार हैरत होगी कि मेजर ध्यानचंद और अभिनेता गजेंद्र चौहान की मौत का एक अनसुना सा कनेक्शन भी है, जिसके बारे में खुद गजेंद्र चौहान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया.More Related News