जब स्टालिन की बेटी को अमेरिकी भारत से उड़ा ले गए? - विवेचना
BBC
स्वेतलाना 1984 में सोवियत वापस गईं लेकिन वो वहाँ दोबारा बस नहीं पाईं. वो अमेरिका वापस आईं जहाँ वो गुमनामी और ग़रीबी के बीच रहीं.
1967 में स्टालिन की बेटी स्वेतलाना अलिलुयुवा अपने पति ब्रजेश सिंह की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने भारत आई थीं. यहां से वो सोवियत संघ वापस नहीं लौटीं. उन्होंने अमेरिका में राजनीतिक शरण ले ली. वो किस तरह भारत से अमेरिका पहुंची बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में. वीडियो एडिटः देवाशीष कुमार (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News