जब सेना प्रमुख नरवणे से मिले सूबेदार 'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा, उपलब्धि पर दी बधाई
ABP News
Neeraj Chopra Meets Army Chief: थलसेना प्रमुख ने ओलंपिक में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा और उनके माता-पिता से मुलाकात की. सेना प्रमुख ने नीरज को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी.
Neeraj Chopra Meets Army Chief: थलसेना प्रमुख प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड विजेता और सेना में सुबेदार नीरज चोपड़ा से मुलाकात की. सेना प्रमुख ने नीरज चोपड़ा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. इस मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा के माता-पिता भी मौजूद थे. उन्होंने नीरज चोपड़ा के माता-पिता को भी बेटे की उपलब्धि पर बधाई दी. बता दें कि भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में पहले एथलेटिक्स स्वर्ण पदक पाने के भारत के इंतजार को खत्म करके इतिहास रचने को लेकर भारतीय सेना में प्रोन्नति मिलने की संभावना है. भारतीय सेना में चार राजपूताना राइफल्स के सूबेदार चोपड़ा को उनकी शानदार खेलकूद प्रतिभा को लेकर प्रतिष्ठित विशिष्ठ सेवा पदक प्रदान किया गया है. हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव के एक किसान के बेटे 23 साल के नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर दुनिया को स्तब्ध कर दिया और भारतीयों को जश्न में डुबा दिया. एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक पदक है.More Related News