![जब सलमान खान से ब्रेकअप पर बोली थीं ऐश्वर्या राय, 'वो चैप्टर मेरी लाइफ में किसी बुरे सपने से कम नहीं था'!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/d9bc1b2eaa4e3c4a4d4f8da8cf9f63ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब सलमान खान से ब्रेकअप पर बोली थीं ऐश्वर्या राय, 'वो चैप्टर मेरी लाइफ में किसी बुरे सपने से कम नहीं था'!
ABP News
सलमान खान से अलग होने के बाद खुद ऐश्वर्या ने एक बयान जारी करके कहा था कि, ‘अपने परिवार की इज्ज़त और खुद की खैरियत के लिए मैं आज के बाद सलमान के साथ काम नहीं करूंगी’.
बॉलीवुड के चर्चित ब्रेकअप्स में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम ज़रूर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, ऐसा दावा किया जाता है कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बर्ताब के चलते उनका और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था. सलमान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़े ऐसे ढ़ेरों किस्से हैं जो आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने का रहे हैं. यह किस्सा तब का है जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता अपने अंतिम दौर में चल रहा था. ख़बरों की मानें तो यह पूरा वाकया फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट्स पर घटा था. इस फिल्म में शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका में थे और उनके अपोजिट ऐश्वर्या राय को कास्ट किया था. कहते हैं कि सलमान खान एक दिन इस फिल्म की शूटिंग पर पहुंचे और उनके और ऐश्वर्या के बीच जमकर लड़ाई होने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान का आरोप था कि ऐश्वर्या राय के बॉलीवुड के कई चर्चित स्टार्स से अफेयर है.