![जब सलमान खान ने फेंक दी थी इस डायरेक्टर के मुंह पर डायरी, इस बात से थे नाराज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/b7047115f7a7cf22e7f881f473c55ff3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब सलमान खान ने फेंक दी थी इस डायरेक्टर के मुंह पर डायरी, इस बात से थे नाराज़
ABP News
साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala)और सलमान खान सलमान खान (Salman Khan) के बीच फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ की डेट्स को लेकर लड़ाई हो गई थी.
‘द कपिल शर्मा शो’ में स्टार्स से जुड़े एक से बढ़कर एक किस्से सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं. यह मजेदार किस्सा फिल्ममेकर साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) और सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ा हुआ है. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में आए साजिद ने यह किस्सा सुनाया है. माजरा कुछ यूं है कि सजिद और सलमान खान के बीच फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ की डेट्स को लेकर लड़ाई हो गई थी.
आपको बता दें कि फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ साल 2020 में रिलीज हुई थी और इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सलमान खान के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) मुख्य भूमिका में थे. तो किस्सा कुछ यूं है कि साजिद नाडियावाला इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते थे. साजिद के अनुसार उन्होंने जब सलमान खान को फिल्म की डेट्स के लिए अप्रोच किया तब वे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ की शूटिंग में बिजी थे. सजिद ने सलमान से कहा कि, ‘मैं जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहता हूं’. साजिद बताते हैं कि इनकी यह बात सुनकर सलमान बोले, ‘ठीक है डेट्स ले लो, हम पांच महीने में शूटिंग शुरू करेंगे’.