![जब शादीशुदा Malaika Arora से रिश्ते पर बोले थे Arjun Kapoor-'हां, एक अतीत है जिसका मैं सामना करता हूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/b6c11525e493eb1ae4fbfff1f785a42a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जब शादीशुदा Malaika Arora से रिश्ते पर बोले थे Arjun Kapoor-'हां, एक अतीत है जिसका मैं सामना करता हूं'
ABP News
अर्जुन के अनुसार वो मलाइका के साथ अपने रिश्ते में प्राइवेसी और सम्मान का बेहद ख्याल रखते हैं. अर्जुन कहते हैं, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा कुछ इसलिए नहीं कहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि पार्टनर का सम्मान करना बेहद ज़रूरी है.
एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) के बीच की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं, दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि यह शादी कब करेंगे इस सवाल का जवाब अब तक ना तो अर्जुन और ना ही मलाइका की तरफ से मिला है. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में आने से पहले मलाइका एक्टर अरबाज़ खान की वाइफ थीं और अरबाज़-मलाइका का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है. कुछ समय पहले ही अर्जुन ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की है.More Related News