![जब वी मेट : मांझी से बोले पीएम मोदी- आपका मुस्कुराता चेहरा कैसे देखें, चांदी की मछली देख हुए गद्गद](https://c.ndtvimg.com/2021-08/crc7v9so_nitish-kumar-tejashwi-yadav_625x300_23_August_21.jpg)
जब वी मेट : मांझी से बोले पीएम मोदी- आपका मुस्कुराता चेहरा कैसे देखें, चांदी की मछली देख हुए गद्गद
NDTV India
पीएम मोदी से नीतीश कुमार ने ही सबको मिलवाया. मुकेश मल्लाह से परिचय होते ही पीएम मोदी ने कहा कि आप दुबले हो रहे हैं, क्या वेट लॉस कर रहे हैं. बता दें कि मुकेश मल्लाह ने पीएम मोदी को चांदी की मछली तोहफे में दी. इस पर पीएम ने उन्हें कहा कि अरे ये तो बहुत शुभ होती है. वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें बुके गिफ्ट दिया.
जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 10 दलों के 11 नेताओं ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी भी मुलाकात के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाई दिए. पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद यादव की सेहत के बारे में हालचाल लिया और कहा कि यही कामना करते हैं कि वह जल्दी से ठीक हो जाएं. वहीं जीतन राम मांझी से भी वह चुटकी लेते दिखे. उन्होंने कहा- आप तो मास्क लगाए हुए हैं तो आपका मुस्कुराता चेहरा कैसे देखें. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आपने ही तो मास्क पहनने से जुड़ी गाइडलाइंस दी हैं.More Related News