
'जब रेप होना ही है तो लेटो और मजे लो', Karnataka Assembly में Congress MLA रमेश कुमार ने दिया आपत्तिजनक बयान
ABP News
Karnataka MLA Shocking Statement: रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. बयान को लेकर अब उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है.
Congress MLA Ramesh Kumar: कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. बयान भी ऐसा कि कोई सुने तो शर्म से आंखें झुक जाएं. रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. बयान को लेकर अब उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को जाहिर करते हुए सदन में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान बोलना चाहते थे.
स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े के पास भी समय कम बचा था और वह चर्चा को 6 बजे तक खत्म करना चाहते थे जबकि विधायक समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद स्पीकर ने कहा, मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां-हां करना है. ऐसा मुझे महसूस हो रहा है. हंसते हुए हेगड़े ने कहा, मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए, मैं सभी को अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए.